डरना मना है साल 2003 में रिलीज हुई ये फिल्म हॉरर की कैटेगरी में रिलीज हुआ था. लेकिन यह फिल्म दर्शकों को हॉरर से ज्यादा कॉमेडी लगी.
बड़े सितारों वाली यह फिल्म सुपर फ्लाप रही हॉरर के नाम पर यह फिल्म लोगों के साथ मजाक था.
हॉरर फिल्म के नाम पर केवल केवल साउंड इफेक्ट्स से दर्शकों को डराने का प्रयास किया गया है.
1996 में बनी यह फिल्म हॉरर के नाम पर एक कमजोर स्क्रिप्ट था .यह फिल्म सुपर फ्लाप रहा.
हाल में रिलीज हुई 1920 हॉरर्स ऑफ हार्ट सिनेमा हाल में दर्शकों को डराने में कामयाब नहीं रही.