ये तो सब जानते हैं कि हीरा सबसे महंगे रत्नों में से एक है.

Padma Shree Shubham
Oct 29, 2023

उन्नति

सपने में अगर हीरे को अपने हाथ में देख रहे हैं तो समझ लीजिए कि शीघ्र ही आपकी उन्नति होने वाली है.

कठिनाइयों का दौर

सपने में टूटा हीरा देख रहे हैं जो संकेत मिलता है कि जीवन में कठिनाइयों का दौर शुरू होने वाला है.

सुख सुविधा

सपने में अगर हीरे का आभुषण दिखाई देता है को संकेत मिलता है कि व्यक्ति पहले से भी कही अधिक सुख सुविधा सम्पन्न है होने वाला है.

हीरे की अंगूठी

सपने में हीरे की अंगूठी देखी है तो संकेत मिल रहा है कि जल्द ही व्यक्ति को सफलता प्राप्त होने वाली है.

शुभ

सपने में हीरा का मिलना संकेत देता है कि आपके जीवन में कुछ शुभ होने वाला है.

अशुभ

सपने में हीरा खो देना बहुत ही अशुभ संकेत देता है.

तरक्की

सपने में किसी को हीरा देते देखना, संकेत देता है कि भविष्य में व्यक्ति को तरक्की मिलने वाली है.

किस्मत

सपने में अगर हीरा दिखता है तो व्यक्ति की किस्मत बदल सकती है.

VIEW ALL

Read Next Story