सर्दी में गर्मी का एहसास दिलाने वाली रम का कैसे पड़ा Old Monk नाम, जानें वजह

Rahul Mishra
Oct 29, 2023

ओल्ड मॉन्क/ Old Monk

ओल्ड मंक का नाम आपने जरूर सुना होगा. देश में प्रसिद्ध Old Monk रम भारत की सबसे पुरानी रम है, जो 50 से भीज्यादा देशों में पी जाती है.

रम का स्वाद

अपने स्मूदलेस और वनिला स्वाद के लिए मशहूर शानदार डार्क रम ओल्ड मॉन्क ने दुनिया में लाखों लोगों के दिल पर राज किया हुआ है. आइए जानते हैं कि कैसे इस रम का नाम ओल्ड मॉन्क पड़ा.

दीवाने हैं लोग

ओल्ड मॉन्क वेद रतन मोहन ने बनाई है. इसके स्वाद के आम लोग से लेकर देश के फौजी तक आज भी दीवाने हैं.

सूची में नाम

आपको बता दें कि यह कई सालों तक सबसे बड़ी भारतीय निर्मित विदेश शराब (IMFL) ब्रांड की सूची में बनी रही है.

यूरोप यात्रा

यूरोप की यात्रा से लौटे नरेंद्र नाथ मोहन के बेटे वेद रतन मोहन ने शराब के कारोबार को खोलने की सोची.

शराब की बुनियाद

इसके बाद दिसंबर 1954 में उन्होंने भारत में इस शराब की बुनियाद रखी.

सालों की मेहनत

सात साल की मेहनत के बाद उन्होंने शिल्प कौशल से प्रेरित होकर ओल्ड ओल्ड मॉन्क रम बनाई.

एक बार पीने के बाद

वेद रतन मोहन का मानना था कि, जिसनें भी इस रम को एक बाद पीया, वो इसका दीवाना हो जाएगा.

VIEW ALL

Read Next Story