दुर्योधन और कृष्ण कैसे बने समधी, प्रेम विवाह के लिए छिड़ी थी महाभारत

Shailjakant Mishra
Jun 28, 2024

महाभारत

कौरवों और पांडवों के बीच 18 दिन तक महाभारत का महायुद्ध हुआ था, जिसके कई पराक्रमी योद्धाओं की आज भी चर्चा होती है.

अनसुने किस्से

महाभारत में कई ऐसे पात्र और किस्से हैं जो ज्यादा चर्चित नहीं रहे. इनके बारे में शायद ही आपने सुना होगा.

श्रीकृष्ण और दुर्योधन

श्रीकृष्ण और दुर्योधन के समधी बनने का किस्सा भी इसी में शामिल है. दोनों के कुटुंब के बीच प्रेम विवाह को लेकर महाभारत छिड़ी थी.

श्रीकृष्ण बेटा

भगवान श्रीकृष्ण की 8 पत्नियों में से एक जाम्बवती थीं. उनके बेटे का नाम साम्ब था.

दुर्योधन की बेटी

महाभारत के अनुसार साम्ब को दुर्योधन-भानुमती की बेटी लक्ष्मणा से प्यार हो गया था. दोनों एक दूसरे को प्यार करते थे.

दुर्योधन अपनी बेटी का विवाह श्रीकृष्ण के बेटे से नहीं करना चाहता था.

प्रेम विवाह

लेकिन साम्ब और लक्ष्मणा एक दूसरे से प्यार करते थे. दोनों ने प्रेम विवाह कर लिया.

कौरवों ने बनाया बंदी

कौरवों को जब इसका पता लगा तो उन्होंने साम्ब को बंदी बना लिया.

इसका पता चलने पर बलराम हस्तिनापुर पहुंचे और साम्ब-लक्ष्मणा को विदा करने का निवेदन किया. लेकिन कौरव तैयार नहीं हुए.

क्रोधित हुए बलराम

इससे बाद क्रोधित बलराम अपने हल से हस्तिनापुर की धरती को खींचकर गंगा में डुबोने चल दिए. इससे भयभीत कौरवों ने लक्ष्मणा को साम्ब के साथ विदा किया.

डिस्क्लेमर

पौराणिक पात्रों की यह कहानी धार्मिक मान्यताओं और ग्रंथों में किए गए उल्लेख पर आधारित है. इसके काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story