यूपी का पहला रेलवे स्टेशन कौन? आज भी गुजरती हैं सबसे ज्यादा ट्रेनें

Shailjakant Mishra
Jun 28, 2024

इंडियन रेलवे

सफर करने के लिए लाखों की संख्या में लोग रोजाना ट्रेन से सफर करते हैं.

यात्रा

ट्रेन में बैठकर यात्रा करने के दौरान रास्ते में पड़ने वाले स्टेशनों पर आपकी भी निगाहें चली जाती होंगी.

यूपी का पहला स्टेशन

लेकिन क्या आपको मालूम है कि उत्तर प्रदेश का पहला स्टेशन कौन सा है, अगर नहीं तो आइए आपको बताते हैं.

पहली ट्रेन

16 अप्रैल,1853 को पहली ट्रेन मुंबई से ठाणे के बीच चली थी. इसके बाद इसका भारतभर में विस्तार होता गया.

यूपी का पुराना स्टेशन

यूपी के सबसे पुराने स्टेशन में कानपुर सेंट्रल का नाम शामिल है. प्रयागराज को भी सबसे पुराने स्टेशन में माना जाता है.

कानपुर से प्रयागराज

कानपुर छावनी के साथ इंडस्ट्रियल हब के तौर पर उबर रहा था. यहां बने माल को अन्य जगह ले जाने के लिए कानपुर से प्रयागराज ट्रेन की योजना बनी.

लाइन बिछाने का काम

1855 से कानपुर और प्रयागराज के बीच रेल लाइन बिछना शुरू हो गई. 1959 में रेलवे स्टेशन बनने लगे. इसी दौरान पहली ट्रेन चली.

1885 में बना स्टेशन

कानपुर रेलवे स्टेशन 1885 में बनकर तैयार हो गया था. साल 1932 में इस रेलवे स्टेशन को बंद कर दिया गया. आज भी यहां से करीब 400 ट्रेनें गुजरती हैं.

डिस्क्लेमर

ये लेख इंटरनेट, मीडिया रिपोर्ट्स और सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं, जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story