सफर करने के लिए लाखों की संख्या में लोग रोजाना ट्रेन से सफर करते हैं.
ट्रेन में बैठकर यात्रा करने के दौरान रास्ते में पड़ने वाले स्टेशनों पर आपकी भी निगाहें चली जाती होंगी.
लेकिन क्या आपको मालूम है कि उत्तर प्रदेश का पहला स्टेशन कौन सा है, अगर नहीं तो आइए आपको बताते हैं.
16 अप्रैल,1853 को पहली ट्रेन मुंबई से ठाणे के बीच चली थी. इसके बाद इसका भारतभर में विस्तार होता गया.
यूपी के सबसे पुराने स्टेशन में कानपुर सेंट्रल का नाम शामिल है. प्रयागराज को भी सबसे पुराने स्टेशन में माना जाता है.
कानपुर छावनी के साथ इंडस्ट्रियल हब के तौर पर उबर रहा था. यहां बने माल को अन्य जगह ले जाने के लिए कानपुर से प्रयागराज ट्रेन की योजना बनी.
1855 से कानपुर और प्रयागराज के बीच रेल लाइन बिछना शुरू हो गई. 1959 में रेलवे स्टेशन बनने लगे. इसी दौरान पहली ट्रेन चली.
कानपुर रेलवे स्टेशन 1885 में बनकर तैयार हो गया था. साल 1932 में इस रेलवे स्टेशन को बंद कर दिया गया. आज भी यहां से करीब 400 ट्रेनें गुजरती हैं.
ये लेख इंटरनेट, मीडिया रिपोर्ट्स और सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं, जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता है.