सामुद्रिक शास्त के अनुसार किसी लड़की के चेहरे पर तिलों का संबंध सुंधरता से ही नहीं बल्कि उसके स्वभाव और उसके भविष्य से भी होता है.
लड़कियों के माथे के बीच में तिल शुभ माना जाता है और यह बुद्धि, समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक होता है.
ऐसी लड़कियां साहसी और महत्वाकांक्षी व्यक्तित्व वाली होती हैं.
लड़कियों के माथे पर बायें तरफ तिल उनके कलात्मक और रचनात्मक होने का प्रतीक होता है.
जिन लड़कियों की भौंहों के बीच में तील होता है. वो विवेकशील, बुद्धिमान, धार्मिक और आध्यात्मिक होती हैं.
आंखों के पास तिल आकर्षक व्यक्तित्व और प्रभावशाली संचार कौशल का प्रतीक है. यह भावुकता और संवेदनशीलता का भी संकेत दे सकता है.
नाक के मध्य में तिल उत्साही और ऊर्जावान व्यक्तित्व का प्रतीक होता है. यह नेतृत्व क्षमता और महत्वाकांक्षा का भी संकेत दे सकता है.
गालों पर तिल मिलनसार और सामाजिक व्यक्तित्व का प्रतीक होता है. यह सुखी और समृद्ध जीवन का भी संकेत देता है.
ठोड़ी पर तिल बुद्धिमान और विवेकशील व्यक्तित्व का प्रतीक होता है. यह सफलता और समृद्धि का भी संकेत दे सकता है.
लड़की के कानों पर तिल उसकी संगीत में रूचि और रचनात्मकता का संकेत देता है. यह साहस और स्वतंत्र व्यक्तित्व का भी संकेत है.
गर्दन के पीछे तिल शुभ माना जाता है और यह सौभाग्य समृद्धि , रचनात्मक सोच और कल्पनाशीलता का संकेत दे सकता है.
होठों पर तिल मोहक व्यक्तित्व और आकर्षक स्वभाव का प्रतीक होता है. यह प्रभावशाली संचार कौशल और वाक्पटुता का भी संकेत देता है.
खबर में दी गई जानकारी विभिन्न स्रोतों से एकत्रित की गई है और मान्यताओं पर आधारित है. ZEE UP/UK इसकी प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता.