शराब की तस्करी और ब्लैक को रोकने के लिए बोतलों पर होलोग्राम के साथ क्यूआर कोड होगी. इससे असली और नकली शराब पहचान सकते हैं.
योगी सरकार जोर दे रही है लेकिन शराब की दुकानों पर डिजिटल पेमेंट एक्सेप्ट नहीं करने की लगातार शिकायतें आ रही हैं.
शराब विक्रेता अब डिजिटल पेमेंट लेने के लिए न नहीं कह सकेंगे. आबाकारी विभाग ने इसको लेकर आदेश जारी किया है.
अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि शराब खरीदने वालों को डिजिटल पेमेंट न करने के लिए मना नहीं किया जा सकता है.
शिकायत मिलने पर विक्रेता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
आबाकारी विभाग ने निर्देश दिए हैं कि शराब और बीयर खरीदने वालों को पॉश मशीनों से स्कैन के बाद ही दी जाए.
शराब विक्रेता बोतल या कैन पर लिखे पैसों से ज्यादा मूल्य पर बीयर की बिक्री कर रहा है तो इसकी शिकायत भी कर सकते हैं.
आप टोलफ्री नंबर 14405 पर मैसेज किया जा सकता है. इसके अलावा आप 9454466004 पर मैसेज कर भी शिकायत कर सकते हैं.