शराब खरीदते वक्त बोतल पर जरूर पढ़ें ये बातें, वरना पछताना पड़ेगा

Shailjakant Mishra
Nov 15, 2024

असली नकली शराब?

शराब की तस्करी और ब्लैक को रोकने के लिए बोतलों पर होलोग्राम के साथ क्यूआर कोड होगी. इससे असली और नकली शराब पहचान सकते हैं.

डिजिटल पेमेंट

योगी सरकार जोर दे रही है लेकिन शराब की दुकानों पर डिजिटल पेमेंट एक्सेप्ट नहीं करने की लगातार शिकायतें आ रही हैं.

शराब विक्रेताओं को अल्टीमेटम

शराब विक्रेता अब डिजिटल पेमेंट लेने के लिए न नहीं कह सकेंगे. आबाकारी विभाग ने इसको लेकर आदेश जारी किया है.

डिजिटल पेमेंट को नहीं कह सकेंगे 'न'

अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि शराब खरीदने वालों को डिजिटल पेमेंट न करने के लिए मना नहीं किया जा सकता है.

शिकायत मिलने पर एक्शन

शिकायत मिलने पर विक्रेता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

पॉश मशीनों से स्कैन के बाद बिक्री

आबाकारी विभाग ने निर्देश दिए हैं कि शराब और बीयर खरीदने वालों को पॉश मशीनों से स्कैन के बाद ही दी जाए.

यहां कर सकते हैं शिकायत

शराब विक्रेता बोतल या कैन पर लिखे पैसों से ज्यादा मूल्य पर बीयर की बिक्री कर रहा है तो इसकी शिकायत भी कर सकते हैं.

ये हैं नंबर

आप टोलफ्री नंबर 14405 पर मैसेज किया जा सकता है. इसके अलावा आप 9454466004 पर मैसेज कर भी शिकायत कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story