नोएडा में जेवर एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को लेकर तारीख सामने आ चुकी है. इतना ही नहीं नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से फ्लाइट की बुकिंग भी शुरू हो गई जाएगी.
ग्रेटर नोएडा में एशिया का सबसे बड़ा इंटरनेशल एयरपोर्ट प्रस्तावित है.
पहले चरण में 1334 हेक्टेयर जमीन पर एयरपोर्ट का निर्माण चल रहा है.
जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अप्रैल 2025 तक विमान उड़ान भरने लगेंगे.
6 फरवरी 2025 से जेवर एयरपोर्ट से फ्लाइट की बुकिंग भी शुरू हो जाएगी.
जेवर एयरपोर्ट शुरू होने से यहां अंतरराष्ट्रीय विमान से सफर का मजा ले सकेंगे.
जेवर एयरपोर्ट से दुबई, ज्यूरिख और सिंगापुर के लिए फ्लाइट उड़ान भर सकेगी.
जेवर एयरपोर्ट के पहले चरण में करीब 12 हजार करोड़ का खर्च आएगा.
अप्रैल 2025 में एयरपोर्ट बनने के बाद सीएम योगी और पीएम मोदी इसका उद्घाटन करेंगे.
चार चरणों में काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इसे बनाने में 50 हजार करोड़ का खर्च आएगा.
15 नवंबर से 15 दिसंबर तक ट्रायल किया जाएगा. इसमें सभी तरह के विमान को उतारा जा सकेगा.
90 छोटे-बड़े विमानों को रनवे पर उतारने और उड़ान भरने का ट्रायल किया जाएगा.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.