बैंको में किस राज्य का कितना खजाना, बड़े खिलाड़ियों से आगे छोटे खिलाड़ी

Shailjakant Mishra
Dec 12, 2024

राज्य इकोनॉमी

किसी राज्य की अर्थव्यवस्था कितनी मजबूत है, इसका बड़ा संकेत वहां की बैंकों की फाइनेंशियल स्थिति देती है.

बैंक में जमा पैसा

बैंकों में जमा पैसे का ग्राफ अगर बढ़ रहा है तो इस संकेत को राज्य के विकास, निवेश और इनकम से जोड़कर देखा जाता है.

यूपी किस नंबर पर

क्या आपको पता है यूपी के सरकारी बैंकों में कितना पैसा जमा है और प्रदेश का देश में कौन सा स्थान है. आइए जानते हैं.

तीसरे नंबर पर यूपी

यूपी की बैंकों में 17.45 लाख करोड़ रुपये जमा हैं. यूपी बैंकों में जमा पैसे के मामले में तीसरे नंबर पर है.

पहले पर महाराष्ट्र

पहले नंबर पर महाराष्ट्र है, जहां 46 लाख करोड़ रुपये जमा हैं. दिल्ली में 18 लाख करोड़ रुपये बैंकों में जमा हैं.

6 रीजन

ये आंकड़े आरबीआई ने बैंकों के लिहाज से देश को 6 रीजन में बांटकर दिए हैं. जिसमें केंद्रीय क्षेत्र में यूपी के अलावा एमपी, छ्त्तीसगढ़ और उत्तराखंड हैं.

आरबीआई के आंकड़े

RBI के आंकड़ों के मुताबिक यूपी की कॉमर्शियल बैंकों में कोविड के समय (2020) में 11.45 लाख करोड़ रुपये जमा थे.

कर्नाटक को छोड़ा पीछे

यानी चार साल में कुल 6 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ. यूपी ने कर्नाटक को भी पीछे छोड़ दिया है.

देश की बैंकों में कितना पैसा जमा

वहीं, देश की बात की जाए तो 2024 में 212 लाख करोड़ रुपये देशभर की बैंकों में जमा हैं. 2023 में यह आंकड़ा 187 लाख करोड़ रुपये था.

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story