ट्रेन इंजन में क्यों होती है बालू से भरी बोरियां, जवाब चकरा देगा

Shailjakant Mishra
Dec 12, 2024

भारतीय रेलवे

ट्रेन से आपने भी एक न एक बार सफर जरूर किया होगा. लंबी दूरी के लिए यह एक बेहतर विकल्प है.

ट्रेन सुविधाएं

रेलवे सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. इसमें रेलवे की सुरक्षा भी शामिल है.

सैंड बॉक्स

लेकिन क्या आपको पता है कि ट्रेन के इंजन में सैंड बॉक्स रखा जाता है. आखिर इसका इस्तेमाल कहां होता है, आइए जानते हैं.

फिसलने की संभावना

बारिश या ग्रीसिंग की वजह से ट्रेन की पटरियां चिकनी हो जाती हैं. ढलान या पड़ाही इलाके में ट्रेन के पहिए फिसलने की आशंका रहती है.

सैंडबॉक्स से रेत

ऐसे में ट्रेन के इंजन में लगे सैंडबॉक्स से रेत गिराई जाती है. जिससे पहिए पटरियों के साथ अच्छी ग्रिप बना सकें.

मदद

ट्रेन को इससे चढ़ाई वाले एरिया में चलाने या ब्रेक लगाकर रोकने में मदद मिलती है.

कब गिराया जाता

लोको पायलट यह फैसला करता है कि पटरियों पर रेत को कब गिराना है.

कैसे करता काम

लोको पायलट इंजन के नॉच को कम कर वोल्टेज कम करता है. इसके बाद सैंडबॉक्स को ओपन कर देता है. और पटरियों पर रेत गिरने लगती है.

VIEW ALL

Read Next Story