कैसे लीक हो जाते हैं प्राइवेट वीडियो या MMS? भूलकर भी न करें ये गलतियां

Zee News Desk
Sep 26, 2023

कुल्हड़ पिज्जा कपल का एक कथित प्राइवेट वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. कुल्हड़ पिज्जा वाले सरदार जी ने इसे फेक बताया है.

इससे पहले भी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के कथित प्राइवेट वीडियो इंटरनेट पर वायरल किए जा चुके हैं. लोगों के मन में भी सवाल आता है कि प्राइवेट फोटो और वीडियो कैसे लीक होते हैं और इनसे कैसे बचा जा सकता है.

मोबाइल बेचने पर जरूर करें ये काम

पुराना मोबाइल बेचने पर डेटा पूरी तरह से डिलीट न करना भी जरूरी है. वरना दूसरा व्यक्ति इसका गलत फायदा उठा सकता है.

जीमेल या ड्रॉपबाक्स से

लोग फोटोज,वीडियो और डॉक्यूमेंट्स को जीमेल या दूसरे क्लाउड पर सेव कर रखते हैं. यहां से इनके लीक होने का खतरा सबसे ज्यादा होता है. खासतौर से जिनका पासवर्ड आसान होता है उनके हैक होने का खतरा ज्यादा होता है.

थर्ड पार्टी एप

लालच देने वाले थर्ड पार्टी एप्स को मोबाइल में इंस्टाल करना और बिन टर्म एंड कंडीशन पढ़े एक्सेस देना खतरनाक साबित हो सकता है. इससे डेटा लीक होने का खतरा रहता है.

कैसे पता करें डेटा हो रहा लीक

डेटा लीक होने का सामान्य संकेत की बात करें तो फोन की बैटरी जल्दी खत्म होने लगती है. साथ ही फंक्शन देर से रिस्पांड करेंगे. मोबाइल स्लो काम करता है और फ्रंड कैमरा खुद ऑन हो जाता है.

ये बचाव आ सकते हैं काम

जब भी कोई नया एप प्ले स्टोर से डाउनलोड करें तो उसके बारे में सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक जरूर पढ़ लें.

अपना पासवर्ड किसी के साथ भी बिल्कुल न शेयर करें. इसके अलावा एप्स को गैलरी का एक्सेस देते समय सावधान रहें. साथ ही क्लाउड पर डेटा सेव करने से बचना चाहिए.

किसी को मोबाइल बेच रहे हैं तो इसका सारा डेटा नए फोन में ले लें और पुराने फोन को रीसेट कर लें. चेक कर लें कि पुराने मोबाइल से सारा डेटा फोन से डिलीट हो गया है.

VIEW ALL

Read Next Story