dry date 2023 : अक्टूबर में शराब की दुकानें कब रहेंगी बंद, जानें ड्राई डे की डेट

Sep 26, 2023

शराब स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है. इसका सेवन करने से आप गंभीर बीमारी से ग्रसित हो सकते है.

कुछ राज्य जहां शराब पीने की न्यूतम सीमा 18 है इसमें गोवा, राजस्थान जम्मू काश्मिर जैसे राज्यों में 18 का उम्र में शराब पीना वैध है.

ड्राई -डे

2 अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन पूरे देश में शराब की दुकान बंद रहता है.

9 oct

9 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि की जयंती हैं. इस दिन भी पूरे देश में कहीं शराब नहीं मिलेगा.

24 अक्टूबर

24 अक्टूबर को दशहरा है, तो इस दिन भी शराब के शौकिन लोग के लिए थोड़ा दिक्कत होगा.

शराब के प्रभाव में गाड़ी चलाना एक दंडनीय अपराध है

बिहार, गुजरात, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में शराब का सेवन अवैध है.

पब, बार, शराब की दुकानों और शराब परोसने वाले रेस्तरां में जाते समय एक वैध आईडी प्रमाण साथ रखना चाहिए.

disclaimer: zee upuk इस प्रकार के किसी भी नशा इत्यादि को बढ़ावा नहीं देती है

VIEW ALL

Read Next Story