शराब स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है. इसका सेवन करने से आप गंभीर बीमारी से ग्रसित हो सकते है.
कुछ राज्य जहां शराब पीने की न्यूतम सीमा 18 है इसमें गोवा, राजस्थान जम्मू काश्मिर जैसे राज्यों में 18 का उम्र में शराब पीना वैध है.
2 अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन पूरे देश में शराब की दुकान बंद रहता है.
9 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि की जयंती हैं. इस दिन भी पूरे देश में कहीं शराब नहीं मिलेगा.
24 अक्टूबर को दशहरा है, तो इस दिन भी शराब के शौकिन लोग के लिए थोड़ा दिक्कत होगा.
बिहार, गुजरात, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में शराब का सेवन अवैध है.
पब, बार, शराब की दुकानों और शराब परोसने वाले रेस्तरां में जाते समय एक वैध आईडी प्रमाण साथ रखना चाहिए.
disclaimer: zee upuk इस प्रकार के किसी भी नशा इत्यादि को बढ़ावा नहीं देती है