यूपी के क्रिकेटरों में यूं , तो कभी प्रतिभा की कमी नहीं रही है.
भारत के लिए यूपी ने बहुत से मैच जिताऊ प्लेयर दिए है. जिन्होनें संकट के समय टीम की नैया पार लगाई है
भारत के स्टार फिल्डर जिनके टीम में आने से भारत की फिल्डिंग मे कुछ सुधार आया 2003 के वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे.
दाए हाथ के मध्यक्रम के स्टार बल्लेबाज टी 20 में भारत के लिए सबसे पहले शतक लगाने वाले सुरेश रैना 2011 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य थे.
चाइनामैन के नाम से मशहूर कुलदीप 2019 और अब 2023 में भी भारतीय टीम में के हिस्सा है.
मो. शमी के यह लगातार तीसरा वर्ल्ड कप है. भारत के गेंदबाजी यूनीट का अहम हिस्सा है.
2015 के वर्ल्ड कप में भारत के तरफ से सबसे ज्यादा विकेट उमेश यादव ने लिया था.
स्विंग किंग गेंद को दोनों तरफ से हवा में लहराने की कुबत रखने वाले भुवनेश्वर ने भारत के लिए 2015 और 2019 दोनो वर्ल्ड कप खेला था.
40 की उम्र पार कर चुके लेकिन आज भी IPL में बल्लेबाजों की खटिया खड़ी कर देते है.
भारत के 360 के नाम से मशहूर सूर्या 2023 के वर्ल्ड कप टीम में शामिल किये गये है.