मतदाता पहचान पत्र यानी वोटर आईडी कार्ड महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट में से एक है. इसके खोने से काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.
मत डालने के लिए वोटर आईडी का होना बेहद जरूरी है. इसके बिना वोट देने की अनुमति नहीं दी जाती है.
अगर आपका वोटर आईडी कार्ड गुम हो जाता है तो आप घर बैठे तुरंत डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड पा सकते हैं.
इलेक्ट्रॉनिक इलेक्टोरल फोटो आईडी कार्ड की साइट पर ऑनलाइन अपना Digital Voter ID कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
सबसे पहले voterportal.eci.gov.in पर लॉग इन करना होगा. इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, जिसे वेबपोर्टल पर डालना होगा
इसके बाद डाउनलोड ई-एपिक के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. आपका डिजिटल वोटर आईडी पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएगा.
अगर आपको किसी भी तरह की दिक्कत हो तो आप टॉल फ्री नंबर 1950 पर संपर्क कर सकते हैं.
आप चाहें तो डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड के आवेदन के लिए लिंक https://www.nvsp.in/ से फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं.
फॉर्म भरकर इनमें वोटर आई कार्ड गुम होने की FIR की कॉपी, पता और पहचान का प्रमाण पत्र आदि शामिल करें.
इसके बाद इस फॉर्म को आप अपने स्थानीय निर्वाचन अधिकारी के पास जमा कराएं. नया कार्ड बन जाएगा