लखनऊ समेत अन्य जिलों में गर्मी का अहसास होने लगा है. वहीं, बच्चों की गर्मियों की छुट्टियां भी शुरू होने जा रही हैं. ऐसे में अगर आप प्रदेश की राजधानी लखनऊ के आसपास घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ये जगह आपके लिए बेस्ट हो सकती है. यहां आपको गर्मी का अहसास भी नहीं होगा और आप अपनी फैमिली के साथ आराम से घूम सकते हैं.
लखनऊ से करीब 80 किलोमीटर दूर रायबरेली में घूमने के लिए कई जगह है. यहां आप अपनी फैमिली के साथ भी घूमने के लिए आ सकते हैं.
रायबरेली जिला को अंग्रेजों द्वारा बसाया गया था. वैसे तो आपको कई जगह दिख जाएंगी जैसे यहां की प्रमुख नदी सई.
इसके अलावा रायबरेली देशभर में रेल कारखाना होने के लिए भी प्रसिद्ध है. यहां रेल के डिब्बे बनाए जाते हैं.
रायबरेली में मनसा देवी का मंदिर भी है. यह मंदिर रायबरेली रेलवे स्टेशन के काफी पास है. माना जाता है कि यहां भक्तों की मुरादें पूरी होती हैं.
मनसा देवी मंदिर में नवरात्रि के समय श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है.
रायबरेली में ही डलमऊ है. डलमऊ घाट पर रोज सैकड़ों पर्यटक गंगा में स्नान करने के लिए पहुंचते हैं.
इसी घाट के पास आपको डलमऊ किला भी दिखेगा. कहा जाता है कि इसी किले के नीचे सूर्यकांत त्रिपाठी निराला अपनी लिखते थे.
लखनऊ-वाराणसी रोड पर मौजूद इंदिरा उद्यान बेहद खास है. इसकी स्थापना 1986 में की गई थी.
इंदिरा उद्यान में कई तरह के पेड़-पौधे देखने को मिल जाते हैं. 57 हेक्टेयर में फैले इंदिरा गांधी मेमोरियल बोटैनिकल गार्डन में ग्रीनहॉउस के अलावा रॉक गार्डन रोज गार्डेन, मौसमी गार्डेन भी देखने को मिल जाते हैं.
अगर रायबरेली आएं तो समसपुर पक्षी अभ्यारण्य जरूर जाएं. ये रोहनिया विकास खंड में स्थित है, जो ऊंचाहार रेलवे स्टेश के पास पड़ता है. ये अभ्यारण्य 250 से अधिक प्रजाति के पक्षियों का घर भी है.
रायबरेली के शिवगढ़ में महेश विलास पैलेस में मौजूद है. ये पैलेस राजस्थानी स्थापत्यकला में बना है. यहां कई हिंदी और भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग हो गई है.