कुकर के ढक्कन पर लगी रबड़ टूटी या ढीली तो नहीं हुई, इसे समय-समय पर चेक करते रहें.
अगर ये ढीली है तो आप इस पर थोड़ी सी आटे की लोई या फिर टेप लगाकर इसे सील कर सकते हैं.
कुकर की सीटी की साफ सफाई को ध्यान में रखें और इसे भी समय-समय पर जांच करते रहें.
कुकर की सीटी अच्छे से साफ नहीं होगी तो भाप नहीं बनती जिससे पानी पूरा बाहर निकलने लगता है.
कुकर के ढक्कन के किनारे पर थोड़ा तेल लगाएं इससे कई तरह की परेशानी दूर हो जाएगी.
कुकर के ढक्कन से बहुत ज्यादा पानी निकले तो पानी निकलने के बाद ही ढक्कन खोलें और ठंडे पानी से ढक्कन को धोएं ौर फिर लगाएं.
कुकर गैस पर चढ़ाएं तो आंच पर विशेष ध्यान दें.
कुकर में खाना बनाते समय ध्यान रखें कि पानी की मात्रा कितनी है.
कई बार ज्यादा पानी होने से कुकर से पानी बाहर निकलता है और फिर खाना जलने या कुकर के फटने का डर होता है.