इसे लगाने से एक ही दिन में हो जाओगे गोरे

Nov 06, 2023

स्किन टैनिंग

आज बढ़ते प्रदूषण और गर्मी के कारण हर किसी को स्किन टैनिंग की समस्या रहती है.

त्वचा का रंग

दरअसल गर्मी के मौसम में ज्यादा समय तक धूप में रहने से त्वचा का रंग फीका पड़ जाता है, जिससे चहरे का निखार खत्म हो जाता है.

चेहरे पर टैनिंग

चेहरे पर टैनिंग होने पर अगर हम एक फेस पैक का इस्तेमाल करें तो उससे हमारा चेहरा वापिस से खिल उठेगा.

फेस पैक

एक डिप बोल में हमें थोड़ा बेसन, एक निम्बू और थोड़ा सा एलोवेरा डालकर मिक्स करना है.

फेस पैक

इस पैक को चेहरे पर लगाकर तकरीबन आधे घंटे बाद धो ले.

डेड सेल्स

इस पैक से हमारे सभी डेड सेल्स चेहरे से हट जाएंगे और त्वचा साफ हो जाएगी.

स्किन टैनिंग की समस्या

ऐसा हमें हफ्ते में 2 बार करना है इससे स्किन टैनिंग की समस्या हमेशा-हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी.

VIEW ALL

Read Next Story