किसी भी पूजा-पाठ को करने के लिए शुभ समय देखा जाता है. यदि आप प्रेग्नेंसी की वजह से या किसी और वजह से करवा चौथ का व्रत नहीं भी कर रही हैं तब भी आपको इन बात का ध्यान रखना चाहिए?
सनातन धर्म में माना जाता है कि बिना मुहूर्त के किया गया पूजन स्वीकार्य नहीं किया जाता. उस पूजा का पूर्ण फल भी नहीं मिलता है.
प्रेग्नेंसी के दौरान ग्रहों का प्रभाव अलग होता है, इसलिए पूजा का मुहूर्त भी अलग होता है. किसी ज्योतिषि से इसकी जानकारी लेने के बाद आप इस पूजन को कर सकती हैं.
यदि आपकी गर्भावस्था सामान्य है तो आप करवा चौथ के दिन निर्जला व्रत रखने के बजाय फलाहार व्रत कर सकती हैं. बस आपको ध्यान रखना है कि आप समय-समय पर पानी पीती रहें और खुद को हाइड्रेटेड रखें.
व्रत करना है या नहीं इस बात का निर्णय अपनी सेहत को ध्यान में रखते हुए डॉक्टर की परामर्श लेकर ही करें.
यदि आप प्रेग्नेंसी में करवा चौथ के दिन व्रत और उपवास करने में असमर्थ हैं तो आप यहां बताई बातों को ध्यान में रखकर पूजन करें. इससे आपको पूजा का पूर्ण फल मिलता है.
इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. सूचना के विभिन्न माध्यमों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.