हमारे दैनिक जीवन में कुछ गलतियां ऐसी होती हैं जो हमें कंगाल बना सकती हैं
वास्तु के अनुसार ऐसे ही खुले में कभी भी न थूके इससे अशुभ माना जाता है, इससे इंसान का यश और सम्मान घट जाता है
घर में कभी भी जूते और चप्पल यहां वहां न फेंके इससे माँ लक्ष्मी नाराज़ हो जाती हैं साथ ही शनि का अशुभ प्रभाव पड़ता है
वास्तु में कहा जाता है की कभी भी पानी को व्यर्थ न न करें इससे घर में कंगाली आती है
अपनी सेलरी या सेविंग्स को कभी भी फिजूल खर्च में न करें इससे आप भविष्य में परेशान हो सकते हैं
घर के बर्तनों को कभी भी गंदे न छोड़े इससे घर में नकारात्मक शक्ति का वास होता है.
कभी भी किसी काम को करने के लिए आलस न दिखाएं इससे आपका काम नहीं हो पायेगा