दिवाली का त्योहार नजदीक है, नौकरी कर रहे लोग इसे मनाने के लिए घर जाने की तैयारी में हैं.
लेकिन ट्रेनों की लंबी वेटिंग लिस्ट इसके आड़े आ रही है. हालांकि भारतीय रेलवे द्वारा दिवाली पर स्पेशल ट्रेने भी चलाई जाएंगी.
इस समय कंफर्म ट्रेन टिकट मिल जाए तो मानिए लॉटरी लग गई, वरना दलालों की मदद से महंगे दाम पर टिकट खरीदनी पड़ती है.
लेकिन टिकट बुकिंग के समय कुछ तरीके टिकट के कंफर्म होने के चांस बढ़ा देते हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में.
आईआरसीटी में मास्टर लिस्ट का ऑप्शन होता है. टिकट बुकिंग में यह काम की चीज है. इसमें आप यात्री की डिटेल पहले से सेव करके रख सकते हैं.
जिससे ट्रेन टिकट की बुकिंग के समय बार बार ये डिटेल भरने का झंझट नहीं करना पड़ेगा. टिकट बुकिंग के समय बस ऐड पैसेंजर के ऑप्शन को सेलेक्ट करिए और मास्टर लिस्ट से यात्री को ऐड कर लीजिए.
टिकट की बुकिंग करते समय आप पेमेंट तक पहुंचे, तब तक सीटें ही खत्म हो जाती हैं. ऐसा इसलिए होता है कि क्योंकि हम पेमेंट के लिए इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं.
लेकिन कई बार नेटवर्क की समस्या हो या बैंक सर्वर स्लो, ओटीपी आने में टाइम लग जाता है, जिसकी वजह से टिकट नहीं मिल पाती.
इससे बचने के लिए यूपीआई का इस्तेमाल करें या IRCTC वॉलेट में कुछ पैसा रखें. इससे टाइम बचेगा.
आपको जहां से भी यात्रा करनी है तो सबसे पहले यह चेक कर लें कि वहां तक जाने वाली ट्रेनों में किसमें सबसे ज्यादा सीटें हैं.
मान लीजिए आपको दिल्ली से लखनऊ सफर करना है तो सबसे ज्यादा सीटों वाली ट्रेन का चुनाव करें. इन ट्रेनों में टिकट मिलने के चांस ज्यादा रहते हैं.