आज तुलसी विवाह पर मां तुलसी और भगवान शालिग्राम की विधिवत पूजा करें.
पूजा के समय बेर, आंवला, सीताफल, शकरकंद, मूली आदि भोग में रख सकते हैं.
तुलसी विवाह की पूजा में ऋतु फल का भोग लगाना अच्छा होता है.
पंचामृत का भोग भी तुलसी मां और शालिग्राम भगवान को अवश्य लगाएं.
अपने घर के सदस्यों को पूजा के बाद फल और पंचामृत प्रसाद के ग्रहण करने को दें.
अपने मुख्य आहार के साथ आप पूजा के प्रसाद को ग्रहण करें.
मां तुलसी और भगवान शालिग्राम को भोग में चढ़ाए जाने वाले पंचामृत में तुलसी का पत्ता डालें.
मां तुलसी और भगवान शालिग्राम को आप मिठाई का भोग भी लगा सकते हैं.
भोग लगाई गई मिठाई को प्रसाद के रूप में बांटें.