दूसरों को सीढ़ी जैसे इस्तेमाल करते हैं मतलबी धोखेबाज, चाणक्य ने बताई ऐसे इंसानों की 5 पहचान

Pooja Singh
Jul 11, 2024

आचार्य चाणक्य

चाणक्य, जिन्हें कौटिल्य या विष्णुगुप्त के नाम से भी जाना जाता है. वो एक प्राचीन शिक्षक, दार्शनिक, अर्थशास्त्री और शाही सलाहकार थे.

स्वार्थी और धोखेबाज

चाणक्य नीति के अनुसार, स्वार्थी और धोखेबाज लोग हमेशा हेरफेर करने में माहिर होते हैं. अक्सर अपने लक्ष्यों को पाने के लिए झूठ और छल करते हैं.

लालच

चाणक्य नीति के हिसाब से ऐसे लोग दूसरों का फायदा उठाते हैं. साथ ही दूसरों के धन और संपत्ति को लेकर हमेशा लालच करते रहते हैं.

ईमानदारी की कमी

धोखेबाज लोगों में नैतिक सिद्धांतों और ईमानदारी की कमी होती है. ये लोग अपने फायदे के लिए एथिक्स और वैल्यूज तक भूल जाते हैं.

सेल्फ्सेन्टर्ड

चाणक्य नीति के मुताबिक, स्वार्थी और धोखेबाज लोग अपने हितों को दूसरों के हितों से ऊपर रखते हैं. वो अपने फायदे के लिए काम करते हैं.

अवसरवादी

स्वार्थी इंसानी अवसरवादी होते हैं और हमेशा परिस्थितियों से लाभ उठाने के तरीके खोजते रहते हैं, भले ही इसका मतलब दूसरों को परेशान करना या नियम तोड़ना हो.

कपट पूर्णता

स्वार्थी और धोखेबाज लोग हमेशा दो चेहरे लेकर चलते हैं. वे दुनिया के सामने कुछ और असल में कुछ और ही होते हैं.

सहानुभूति की कमी

चाणक्य नीति के हिसाब से जो दूसरों के दूसरों के दुख से कभी दुखी नहीं होते हैं. ऐसे लोगों में सहानुभूति और करुणा की कमी होती है.

Disclaimer

यहां दी गई जानकारियां लोक मान्यताओं और चाणक्य नीति पर आधारित हैं. इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. Zeeupuk इसकी किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story