बसेगा नया गाजियाबाद, रैपिड रेल कॉरिडोर किनारे बसेगी लंदन-न्यूयॉर्क जैसी हाईटेक सिटी

Preeti Chauhan
Jul 11, 2024

बेहतर कनेक्टिविटी

भविष्य में वहां रहने वाले लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी के लिए बहुत सी सुविधाएं शुरू की जाएंगी. खासकर इंटरसिटी वाहनों पर.

नया गाजियाबाद

देश की राजधानी दिल्ली से सटा गाजियाबाद शहर बढ़ती आबादी के बोझ तले दबता जा रहा है.

बसेगा नया शहर

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक और शहर बसाने की तैयारी चल रही है, जिसे नया गाजियाबाद नाम दिया जा सकता है

बड़ा प्लान

प्राधिकरण बड़ा प्लान बनाते हुए 'नया गाजियाबाद' बसाने की योजना तैयार कर रहा है.

बस 10 मिनट की दूरी पर रैपिड रेल

यह रैपिड रेल कॉरिडोर से 10 मिनट की दूरी पर बसाया जाएगा.

हाईटेक सुविधा

यहां पर हाईटेक सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी. नए गाजियाबाद में मॉडल कॉलेज,मल्टीप्लेक्स, रेस्तरां, अस्पताल, आईटी पार्क और अस्पताल भी बनेंगे.

प्राधिकरण की योजना

प्राधिकरण की योजना जमीन खरीदकर भूखंड काटने की है. ये भूखंड लोगों को बेचे जाएंगे.

खरीदी जाएगी जमीन

प्राधिकरण जमीन खरीदेगा. जमीन की 50 फीसदी रकम प्रदेश सरकार देगी और बाकी प्राधिकरण देगा.

इस रूट पर नया गाजियाबाद

दिल्ली-मेरठ मार्ग पर दुहाई, भिक्कनपुर और मधुबन-बापूधाम आवासीय योजना के आसपास यह नया शहर बसाने की प्लानिंग की जा सकती है.

साइबर सिटी

नए गाजियाबाद में साइबर सिटी और वाणिज्यिक केंद्र बनाए जाएंगे. आवासीय और व्यावसायिक प्लॉट काटे जाएंगे.

ई-व्हीकल

इसके अलावा लोगों को ई-व्हीकल की भी सुविधा मिलेगी. इस योजना से प्राधिकरण की आय में इजाफा होगा.

डिस्क्लेमर

स्पष्ट कर दें कि यह AI द्वारा निर्मित महज काल्पनिक फोटो हैं, जिनको बॉट ने कमांड के आधार पर तैयार किया है.

VIEW ALL

Read Next Story