भविष्य में वहां रहने वाले लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी के लिए बहुत सी सुविधाएं शुरू की जाएंगी. खासकर इंटरसिटी वाहनों पर.
देश की राजधानी दिल्ली से सटा गाजियाबाद शहर बढ़ती आबादी के बोझ तले दबता जा रहा है.
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक और शहर बसाने की तैयारी चल रही है, जिसे नया गाजियाबाद नाम दिया जा सकता है
प्राधिकरण बड़ा प्लान बनाते हुए 'नया गाजियाबाद' बसाने की योजना तैयार कर रहा है.
यह रैपिड रेल कॉरिडोर से 10 मिनट की दूरी पर बसाया जाएगा.
यहां पर हाईटेक सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी. नए गाजियाबाद में मॉडल कॉलेज,मल्टीप्लेक्स, रेस्तरां, अस्पताल, आईटी पार्क और अस्पताल भी बनेंगे.
प्राधिकरण की योजना जमीन खरीदकर भूखंड काटने की है. ये भूखंड लोगों को बेचे जाएंगे.
प्राधिकरण जमीन खरीदेगा. जमीन की 50 फीसदी रकम प्रदेश सरकार देगी और बाकी प्राधिकरण देगा.
दिल्ली-मेरठ मार्ग पर दुहाई, भिक्कनपुर और मधुबन-बापूधाम आवासीय योजना के आसपास यह नया शहर बसाने की प्लानिंग की जा सकती है.
नए गाजियाबाद में साइबर सिटी और वाणिज्यिक केंद्र बनाए जाएंगे. आवासीय और व्यावसायिक प्लॉट काटे जाएंगे.
इसके अलावा लोगों को ई-व्हीकल की भी सुविधा मिलेगी. इस योजना से प्राधिकरण की आय में इजाफा होगा.
स्पष्ट कर दें कि यह AI द्वारा निर्मित महज काल्पनिक फोटो हैं, जिनको बॉट ने कमांड के आधार पर तैयार किया है.