क्या आप जानते हैं सबसे खराब इंडियन फूड्स कौन से हैं. टॉप 10 खराब इंडियन फूड्स
फूड गाइड टेस्ट ऐटलस ने हाल के समय में सबसे खराब इंडियन फूड्स की एक सूची जारी की है.
फूड गाइड टेस्ट ऐटलस की इस सूची में कई लोगों का पसंदीदा जलजीरा नंबर-1 पर रहा. वहीं, गजक दूसरे नंबर पर रहा. उत्तर प्रदेश का मेरठ जिला गजक के लिए जाना जाता है
साउथ इंडिया में सबसे अधिक खाया जाने वाला फूड तेंगाई सादम को तीसरा और नॉर्थ-ईस्ट भारत का पंता भात लिस्ट चौथे नंबर पर रहा.
सबसे खराब इंडियन फूड्स की लिस्ट में उत्तर भारत के कई राज्यों में खाई जाने वाली आलू बैंगन की सब्जी को पांचवां स्थान मिला है. दूसरी बार आलू बैंगन लिस्ट में है.
गर्मी के दिनों में व होली के त्योहार पर ठंडाई पी जाती है जोकि लिस्ट में छठे स्थान पर है.
केरल में सबसे ज्यादा खाया जाने वाला अचप्पम को भी इस लिस्ट में रखा गया है. इसे सातवें स्थान पर रखा गया है.
हैदराबादी खाना मिर्ची का सालन इस सबसे खराब भारतीय फूड्स की लिस्ट में नंबर आठ पर है.
बड़े ही आश्चर्यजनक तरीके से इस लिस्ट में यूपी की प्रसिद्ध रस से भारी मालपुआ को भी शामिल कर लिया गया जोकि भारत का नौवां सबसे खराब भोजन रहा.
तमिलनाडु का फेवरेट उपमा को इस लिस्ट में 10वां स्थान प्राप्त हुआ.