रात भर शंख में पानी भरकर रख दें और सुबह इस पानी से त्वचा पर मसाज करने से एलर्जी, खुजली, सफेद दाग जैसी समस्याएं खत्म हो सकती हैं.
शंख में कैल्शियम, गंधक, फास्फोरस जैसे तत्व पाए जाते हैं. शंख में रखे पानी के सेवन से हड्डियां मजबूत बनती हैं.
आंखों में संक्रमण होने पर शंख में रखे पानी को हाथों में लेकर उसमें आंखों को डुबाएं और अपनी पुतलियों को लेफ्ट-राइट घुमाते रहें. कुछ देर ऐसा करने से आंखों को आराम मिल सकता है.
शंख बजाने से भी शरीर को कई लाभ मिलते हैं. इससे फेफड़ों से दूषित हवा बाहर निकल जाती है और शरीर को ऊर्जा मिलती है.
माना जाता है कि शंख की ध्वनि जहां तक जाती है, वहां तक बीमारी फैलाने वाले कीटाणु खत्म हो जाते हैं.
शंख की ध्वनि सुन कर नकारात्मकता दूर जाती है. इसकी आवाज से 'सोई हुई भूमि' जागकर शुभ फल देती है और सकारात्मकता प्रवेश करती है.
शंख बजाने से इम्यूनिटी बढ़ती है. इससे मानसिक तनाव दूर होता है. ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, पाचन, नाक, कान जैसी समस्याएं दूर हो सकती हैं
बर्लिन यूनिवर्सिटी की रिसर्च में पाया गया है कि शंख को बजाने से जो तरंगे निकलती हैं, उससे हैजा और मलेरिया के कीटाणु खत्म हो जाते हैं और इन बीमारियों में फायदा मिलता है.
यहां दी गई जानकारियां लोक मान्यताओं और चाणक्य नीति पर आधारित है. इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. zeeupuk इसकी किसी भी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है.