50 के अनार जूस पर भारी 20 रुपये का ये लाल जूस ! बस ऐसे करें सेवन

Zee News Desk
Oct 11, 2023

Benefits of beetroot for skin

स्किन को शाइनी बनाने के लिए हम क्या कुछ नहीं करते है.

skin care with beetroot

लोग स्किन केयर के लिए कई चीज़ों का इस्तेमाल करते हैं

how to use beetroot

लेकिन आप घर पर मौजूद कुछ चीज़ो के साथ अपनी स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बना सकते हैं.

skin care routine with beetroot

केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट हमारी स्किन को नुकसान देते हैं.

skin care routine with beetroot

इसलिए बेहतर होगा की आप चेहरे पर नेचुरल तरीके से ही चमक लाएं.

आप अपनी स्किन को नेचुरल तरीके से ग्लोइंग बनाने के लिए चुकंदर का इस्तेमाल का सकती हैं.

आप घर में आसानी से चुकंदर का फेस मास्क बना सकते हैं जिससे आपका चेहरा चमकदार हो जाएगा.

Badam oil and beetroot

बीटरूट के जूस में दूध और बादाम का तेल मिलाकर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें.

curd and beetroot

दही और चुकंदर के जूस से बना हुआ फेस पैक आप हफ्ते में दो बार लगाएं.

स्किन को सॉफ्ट बनाने के लिए मलाई और बीटरूट जूस का फेस मास्क जरूर लगाएं.

VIEW ALL

Read Next Story