यह है वजह

शादी हो या कोई खास मौका महिलाएं हाथों में मेहंदी लगवाती हैं. हालांकि, कई बार लाख कोशिशों के बाद भी मेहंदी गहरी नहीं रचती.

Zee News Desk
Aug 30, 2023

ये इस्‍तेमाल करें

इन खास मौकों पर कुछ चीजों का इस्‍तेमाल कर मेहंदी का रंग गहरा किया जा सकता है.

चीनी और नींबू का रस

जानकारों का कहना है कि मेहंदी लगाने के बाद चीनी और नींबू का रस मिलाकर हाथों में लगाएं. ऐसा करने से मेहंदी का गहरा रंग चढ़ जाता है.

लौंग

साथ ही लौंग को तवे पर रखकर गर्म करें, इसके बाद भाप से सेंके, मेहंदी का गाढ़ा रंग हाथों में चढ़ जाएगा.

सरसों का तेल

मेहंदी लगाने के बाद इसे पानी से से छुड़ाएं. इसके बाद हाथों में सरसों का तेल लगाएं.

ऐसा ना करें

मेहंदी लगाने के बाद कुछ लोग जल्‍द ही इसे धुल लेते हैं. इससे मेहंदी का रंग गाढ़ा नहीं हो पाता.

कब धुलें

मेहंदी लगाने के बाद करीब 4 से 5 घंटे बाद ही पानी से छुड़ाएं.

इसलिए खास

बता दें कि मेहंदी का रंग बहन-भाई के प्यार की गहराई को दर्शाता है.

VIEW ALL

Read Next Story