नाश्‍ते में बनाएं ये आसान सी चीज, दिनभर रहेंगे तंदुरुस्त

Zee News Desk
Oct 29, 2023

Poha Cheela Recipe

अगर आप भी नाश्ते में बेसन का चीला बना-बनाकर बोर हो गए हैं तो अब ट्राई करें पोहा का चीला. पोहा चीला टेस्टी और बेहद हेल्दी होता है. इसे खाने से दिनभर भूख नहीं लगेगी.

सुबह नाश्‍ते में पोहा चीला बनाने के लिए सबसे पहले इसे साफ कर लें.

इसके बाद 2 से 3 मिनट तक पानी में भिगोने के बाद उसे मिक्सर में ग्राइंड कर लें.

अब इस पेस्ट में बारीक हरी मिर्च, प्याज, शिमला मिर्च, टमाटर, हरी धनिया, कद्दूकस अदरक-लहसुन डालें.

इसके बाद नमक, जीरा पाउडर, थोड़ा सा बेसन, सूजी और दही डालकर अच्छे से फेंट लें.

अब इसमें पानी डालकर घोल तैयार करें और 15 मिनट के लिए रख दें.

15 मिनट बाद तवा या नॉन-स्टिक पैन गर्म करें.

इसमें चारों ओर ब्रश से तेल फैलाएं और फिर तैयार घोल डालकर गोलाकार में फैलाएं.

अब दोनों तरफ सुनहरा होने तक सेकें.

गरमागरम चीला मनपसंद चटनी के साथ सर्व करें.

डिस्क्लेमर

यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है.zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story