भारतीय रेलवे के लाखों लोग रोज सफर करते हैं, इसे देश की लाइफलाइन भी कहा जाता है.
रेलवे की गिनती सबसे ज्यादा नौकरी देने वाले विभाग में होती है. साथ ही लाखों रोजगार भी उपलब्ध कराता है.
रेलवे स्टॉल लगाने के लिए अलग-अलग स्टॉल का अलग-अलग रेट है. रेलवे स्टॉल की फीस साइज और लोकेशन के आधार पर लेता है.
अनुमानित लागत की बात करें तो चाय-कॉफी, फूड का स्टॉल खोलने के लिए करीब 40 हजार से 3 लाख तक लागत आती है, पैसा शहर और स्टेशन की स्थिति पर निर्भर करता है.
हालांकि रेलवे छोटे स्टेशन पर छोटे स्टॉल के लिए भी टेंडर जारी करता है. इनका किराया कम होता है.
रेलवे स्टॉल खोलने के लिए आधार, पैन, वोटर आईडी, फोटो आदि की जरूरत पड़ती है.
IRCTC या रेलवे की वेबसाइट पर टेंडर सेक्शन में आपको रेलवे स्टेशन पर फूड स्टॉल के संबंध में जानकारी मिल जाएगी.