रेलवे स्टेशन पर कैसे खोलें स्टॉल, जानें लाइसेंस से लेकर स्टॉल लगाने तक पूरी प्रक्रिया

Shailjakant Mishra
Aug 20, 2024

रेलवे

भारतीय रेलवे के लाखों लोग रोज सफर करते हैं, इसे देश की लाइफलाइन भी कहा जाता है.

रोजगार और नौकरी

रेलवे की गिनती सबसे ज्यादा नौकरी देने वाले विभाग में होती है. साथ ही लाखों रोजगार भी उपलब्ध कराता है.

अलग फीस

रेलवे स्टॉल लगाने के लिए अलग-अलग स्टॉल का अलग-अलग रेट है. रेलवे स्टॉल की फीस साइज और लोकेशन के आधार पर लेता है.

लागत

अनुमानित लागत की बात करें तो चाय-कॉफी, फूड का स्टॉल खोलने के लिए करीब 40 हजार से 3 लाख तक लागत आती है, पैसा शहर और स्टेशन की स्थिति पर निर्भर करता है.

छोटे स्टेशन

हालांकि रेलवे छोटे स्टेशन पर छोटे स्टॉल के लिए भी टेंडर जारी करता है. इनका किराया कम होता है.

ये डॉक्यूमेंट जरूरी

रेलवे स्टॉल खोलने के लिए आधार, पैन, वोटर आईडी, फोटो आदि की जरूरत पड़ती है.

कहां विजिट करें

IRCTC या रेलवे की वेबसाइट पर टेंडर सेक्शन में आपको रेलवे स्टेशन पर फूड स्टॉल के संबंध में जानकारी मिल जाएगी.

VIEW ALL

Read Next Story