एसी फिल्टर पर अगर धूल की मोटी परत जम जाए तो एसी जल्दी-जल्दी ओवरहीट होती है. इसलिए ये सलाह दी जाती है कि एसी के फिल्टर को समय-समय पर क्लीन करते रहें.
स्प्लिट एसी का आउटडोर यूनिट छत या बालकनी पर रखा जाता हैजिससे उसमें कचरा फंस जाता है और ये तेजी से हीट हो जाता है. इसलिए पाइप या स्प्रे वॉटर से बहुत आराम से कचरा साफ करें.
आपको ये देखना होगा कि आपने जहां भी आउटडोर यूनिट रखा है उसके आसपास कम से कम 2 फीट की जगह खाली होना चाहिए ताकि एयरफ्लो होता रहे.
एसी के ज्यादा या गलत तरीके से यूज करने पर इसके बिगड़ने से लेकर फटने तक का खतरा होता है. इससे मशीन ओवरहीट करने लगता है .
अगर आप अपने एसी की रेगुलर सफाई या सर्विसिंग नही कराते है तो इससे ज्यादा गरम हो सकती है और उसमें विस्फोट हो सकता है.
AC इंस्टॉल करते वक्त हुई गलत वायरिंग से भी आग लग करती है. गलत वायरिंग के कारण एसी की गैस लीक होने जैसी परेशानी भी आ जाती है।
इस बात का खास ध्यान रखे कि आपका एसी किसी प्रोफेशनल कंपनी द्वारा सही तरीके से स्थापित किया गया हो . इम्प्रॉपर इंस्टॉलेशन से सुरक्षा संबंधी खतरे और परिचालन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं.
अपने एयर कंडीशनिंग यूनिट के लिए नियमित रखरखाव जांच शेड्यूल करें. ये जरुर चैक करे कि सभी विद्युत कनेक्शन घाटक ठीक से काम कर रहे हैं या नहीं.
इन सभी आगजनी की खबरों के बीच इलेक्ट्रिक उपकरण निर्माता कंपनियों की तरफ से सलाह दी गई है कि एसी, फ्रिज या कोई भी अन्य उपकरण को लगातार काफी देर तक न चलाएं.
नोएडा में एसी में धमाके से आग, गाजियाबाद में वाशिंग मशीन फटने और लखनऊ की एक दुकान में फ्रिज में धमाके से एक व्यक्ति की मौत है. ये इलेक्ट्रिक उपकरण हर घर में इस्तेमाल होते हैं.