एसी वाला हेलमेट कैसे रखेगा कूल

Padma Shree Shubham
Jun 01, 2024

तमाम राज्यों में AC वाले हेलमेट

प्रचंड गर्मी में ट्रैफिक पुलिस को काम करने में मुश्किल होती है. तमाम राज्यों में AC वाले हेलमेट ट्रैफिक पुलिस को दिए जा रहे हैं.

एसी हेलमेट

लखनऊ ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों की माने तो फिलहाल एसी हेलमेट का ट्रायल बेसिस पर इस्तेमाल किया गया.

ट्रैफिक पुलिस

कुछ महीने पहले ये हेलमेट लखनऊ के हजरतगंज इलाके में तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को दिए गए.

हेलमेट

ट्रैफिक पुलिस को कई राज्यों में AC वाला हेलमेट फिलहाल दिया जा चुका है.

वायरल फोटो

कई वायरल फोटो में हेलमेट को हैदराबाद की Jarsh Safety द्वारा तैयार किया गया देखा गया.

फोटो

कई कंपनियां AC हेलमेट तैयार भी कर रही हैं. कई वायरल फोटो हेलमेट के हैं.

पावर

200 ग्राम का AC इन हेलमेट में फिट है और 10 से 15 डिग्री सेल्सियस तक की राहत प्रदान करता है. AC को पावर देने के लिए इसमें लिथियम आयन बैटरी लगाई गई है.

सर्टिफिकेशन

सिंगल चार्ज में 10 घंटे तक बैटरी लाइफ है. AC वाले हेलमेट की कीमत यहां पर 13 हजार से 20 हजार रुपये बताई गई. ISO और OHS के सर्टिफिकेशन के साथ ये हेलमेट आते हैं.

शॉर्टसर्किट

कंपनी के अनुसार ये प्रोडक्ट लो-पावर पर काम कर सकता है जिससे इसके फेल होने और शॉर्टसर्किट जैसी दिक्कन होने का रिस्क कम हो जाता है. इन हेलमेट्स में वेंट है जिससे ठंडी हवा आती है.

प्लासिक

हेलमेट में आंखों की सुरक्षा के लिए प्लासिक शिल्ड लगी है. पावर देने के लिए बैटरी इससे अलग होती है. जिसको अपनी कमर पर पहनना होगा. बैटरी लो होने पर लाल रंग की बत्ती जलती है.

डिस्क्लेमर

यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य राय का विकल्प नहीं है.

VIEW ALL

Read Next Story