ट्रेन के आखिरी डिब्बे पर क्यों होता है बड़ा सा 'X', 100 में से 99 नहीं दे पाए जवाब

Shailjakant Mishra
Aug 06, 2024

रेलवे

ट्रेन से आपने भी कभी न कभी यात्रा जरूर की होगी. लंबी दूरी की यात्रा के लिए इसे बेहतर विकल्प माना जाता है.

'X' का निशान

अगर गौर किया होगा तो देखा होगा कि ट्रेन के आखिरी कोच पर एक बड़ा सा 'X' का निशान होता है.

क्या वजह

लेकिन क्या सोचा है कि ट्रेन के आखिरी कोच पर एक्स या क्रॉस का निशान क्यों बना होता है, आइए जानते हैं.

अनिवार्य

भारतीय रेल के नियमों के मुताबिक, सभी पैसेंजर ट्रेन के आखिरी बोगी में इस निशान का होना अनिवार्य है.

यात्रियों की सुविधा के लिए

ये बड़ा-सा X निशान यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों पर लिखा जाता है.

क्या है मतलब

इसका मतलब होता है कि यह उस ट्रेन का आखिरी डिब्बा है. ये निशान सफेद और पीले रंग के होते हैं.

LV

इसके अलावा एक और कोड LV होता है. जिसकी फुल फॉर्म होती है 'last vehicle'.यानी यह ट्रेन का आखिरी डिब्बा है.

ये है वजह

रेलवे के इस कोड को सिक्योरिटी और सेफ्टी के मकसद से ट्रेन के लास्ट डिब्बे पर बनाया जाता है.

रेलवे के लिए अलर्ट

यह रेलवे स्टाफ के लिए अलर्ट का काम करता है.

किस बात का संकेत

जब ट्रेन के आखिरी डिब्बे पर इन दोनों में से कोई भी साइन नहीं होता तो यह संकेत है कि ट्रेन के आखिरी डिब्बे बाकी ट्रेन से अलग हो गए हैं.

VIEW ALL

Read Next Story