नोएडा स्थापना दिवस पर जेवर एयरपोर्ट से पहली उड़ान, हवाई अड्डे पर पूरे यूपी की झलक

Amitesh Pandey
Nov 30, 2024

Jewar Airport Noida

एशिया का सबसे बड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट ग्रेटर नोएडा के जेवर में बन रहा है. पहले चरण का काम लगभग पूरा हो चुका है. विमान का ट्रायल 30 नवंबर को होना था, हालांकि, अब टल गया है.

जेवर एयरपोर्ट

जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पहले चरण का काम 85 फीसदी तक पूरा हो चुका है. पहले 30 नवंबर को विमान का ट्रायल होना था, हालांकि अब दिसंबर में होगा.

कॉमर्शियल फ्लाइट

माना जा रहा है कि 17 अप्रैल से यहां से कॉमर्शियल उड़ानें शुरू हो जाएंगी. इसी दिन नोएडा शहर का स्‍थापना दिवस मनाया जाता है.

एंट्री प्‍वाइंट

जेवर एयरपोर्ट का एंट्री वाले एरिया की झलक काशी और हरिद्वार के घाट की तरह दिखाई देगा. इतना ही नहीं एंट्री प्‍वॉइंट पर सीढ़‍ियों का डिजाइन गंगा घाटों की तरह तैयार किया गया है.

फ‍िनिशिंग

टर्मिनल में फ‍िनिशिंग का काम दो से तीन महीने में पूरा कर लिया जाएगा. अधिकारियों का कहना है कि रनवे फ्लाइट ट्रायल के लिए तैयार है.

इंतजार

ट्रायल के लिए अच्छे मौसम का इंतजार किया जा रहा है. बता दें कि जेवर एयरपोर्ट 5,000 हेक्टेयर में बन रहा है. यहां तीन रनवे होंगे.

लंबाई और चौड़ाई

जेवर एयरपोर्ट के रनवे की लंबाई 4 हजार मीटर और चौड़ाई 45 मीटर होगी. जेवर एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग का आकार 1 लाख स्क्वायर मीटर तक होगा.

यात्रियों की संख्‍या

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की पैसेंजर क्षमता 1 करोड़ 20 लाख प्रति वर्ष होगी. जेवर एयरपोर्ट बनने के बाद यूपी के नाम एक और उपलब्धि जुड़ जाएगी. यह दुनिया का चौथा हवाई अड्डा होगा.

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story