अक्सर चीनी के डिब्बे में चींटिया लग जाती है. जिसके बाद हमें चीनी फेंकना पड़ जाती है और हमारा नुकसान हो जाता है
यदि आपके किचन में रखे चीनी के डिब्बे में भी अक्सर चींटिया लग जाती है तो ये उपाय है आपके लिए फायदेमंद
एक मिनट के लिए भी आप अपने चानी के डब्बे को खुला छोड़ दो तो चीटियों की पूरी फौज दावत उड़ाने आ जाएंगी
शक्कर को अच्छे से स्टोर किया जाए तो इसमें कभी भी चींटिया घुसने की कोशिश नहीं करती है
शक्कर को स्टोर करते समय डिब्बे में शक्कर के साथ 5 से 6 लौंग डाल दे. लौंग का उपयोग करने से ये परेशानी ठीक हो जाएगी
जिस डिब्बे में चींटिया लगी हो उससे चीनी निकालकर एक प्लेट में रखे और फिर उस प्लेट को गर्म पानी के बीच रखने का उपाय भी कारगर है
चींटिया से भरा चीनी का डिब्बा मिले तो तुरंत भीमसेन कपूर रख दें. पर डिब्बे का ढक्कन खुला रखे जिससे चींटीयां भाग जाए
अगर शक्कर के डिब्बे में चींटी लग गई है तो उसमें से शक्कर को एक प्लेट में निकालकर कुछ देर के लिए धूप में रख दे जिससे यह समस्या खत्म हो जाएंगी
इलाएची और तेज पत्ता का भी इस्तमाल शक्कर में चींटिया की समस्या से आपको छुटकारा दिला सकता है