कहा जाता है कि मृत्यु इस संसार का सबसे बड़ा सत्य है, जिसे झुठलाया नहीं जा सकता है.
जन्म-मरण को लेकर अक्सर हमारे दिमाग में ढेरों सवाल आते हैं जिनका उत्तर गरुड़ पुराण में दिया गया है.
गरुड़ पुराण के अनुसार मरने वाले शख्स को अपनी मृत्यु का पहले ही अहसास होने लगता है और उसे कुछ विशेष जीचें दिखाई देती हैं.
गरुड़ पुराण में बताया गया है कि आखिरी सांसें ले रहे व्यक्ति को आसपास कुल और परिवार के वो लोग नजर आने लगते हैं जो मर चुके हैं.
गरुड़ पुराण के मुताबिक मरने से कुछ क्षण पहले लोगों को एक रहस्यमयी दरवाजा दिखाई देता है जिसमें से आग या रोशनी निकली नजर आती है
जीवन के आखिरी पलों में श्याम वर्ण के कुछ डरावने से लोग नजर आते हैं जिन्हें यमदूत कहा जाता है.
कहते हैं जिसकी मौत आने वाली होती है उसे, तेल, पानी और शीशा आदि में अपनी परछाई भी दिखाई नहीं देती है
जीवन के अखिरी पलों में इंसान को अपने अच्छे-बुरे कर्म भी याद आने लगते हैं. वो परिजनों को अपनी दबी हुई इच्छाएं बताना चाहता है
यह खबर सिर्फ धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित है. इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. Zee UPUK किसी भी तरह की मान्यता औ धारणा की पुष्टि नहीं करता है.