आईपीएस की बेटी ने आईएएस बनकर जमाई धाक, डीएम बनकर दिखाया दमखम

Rahul Mishra
Oct 16, 2023

ग्रेजुएशन

अनुपमा अंजलि दिल्ली की रहने वाली है, उन्होनें मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक डिग्री हासिल की है.

कब मिली सफलता

साल 2018 के UPSC एग्जाम में सफलता हासिल की

क्या थी ऑल इंडिया रैंक

ऑल इंडिया रैंक में 386वीं हासिल कर IAS बनने के सपने को पूरा किया.

नहीं मानी हार

पहले UPSC प्रयास में नहीं मिल सकी सफलता, लेकिन नहीं मानी हार और दूसरी बार एग्जाम देने का फैसला किया.

कहां मिला कैडर

अनुपमा को यूपीएससी क्लियर करने के बाद आंध्र प्रदेश कैडर मिला था.

पहली पोस्टिंग

पहली पोस्टिंग गुंटूर जिले की जॉइंट कलेक्टर के रूप में हुई.

पिता IPS अफसर

पिता और दादा के बेहद करीब थी, दोनों सिविल सेवक थे.

कैसे रखती थी खुद को फिट

अनुपमा अंजलि ने खुद को मेंटली और फिजिकली दोनों तरह से रखा फिट. 20 मिनट की वॉक और फिजिकल एक्सरसाइज करती थीं.

वर्तमान में भिवानी में SDC के पद पर

अपने जिले में गरीब बच्चों की मदद करती हैं, UPSC क्लियर करने की इच्छा रखने वालों को तैयारी की सलाह भी देती हैं. फिलहाल भिवानी में SDC के पद पर हैं.

आईएएस अफसर से शादी

अनुपमा अंजलि ने 2023 की शुरुआत में 2020 बैच के IAS अफसर हर्षित कुमार से शादी की, शादी के बाद अनुपमा को हरियाणा कैडर में नियुक्ति मिली.

VIEW ALL

Read Next Story