अनुपमा अंजलि दिल्ली की रहने वाली है, उन्होनें मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक डिग्री हासिल की है.
साल 2018 के UPSC एग्जाम में सफलता हासिल की
ऑल इंडिया रैंक में 386वीं हासिल कर IAS बनने के सपने को पूरा किया.
पहले UPSC प्रयास में नहीं मिल सकी सफलता, लेकिन नहीं मानी हार और दूसरी बार एग्जाम देने का फैसला किया.
अनुपमा को यूपीएससी क्लियर करने के बाद आंध्र प्रदेश कैडर मिला था.
पहली पोस्टिंग गुंटूर जिले की जॉइंट कलेक्टर के रूप में हुई.
पिता और दादा के बेहद करीब थी, दोनों सिविल सेवक थे.
अनुपमा अंजलि ने खुद को मेंटली और फिजिकली दोनों तरह से रखा फिट. 20 मिनट की वॉक और फिजिकल एक्सरसाइज करती थीं.
अपने जिले में गरीब बच्चों की मदद करती हैं, UPSC क्लियर करने की इच्छा रखने वालों को तैयारी की सलाह भी देती हैं. फिलहाल भिवानी में SDC के पद पर हैं.
अनुपमा अंजलि ने 2023 की शुरुआत में 2020 बैच के IAS अफसर हर्षित कुमार से शादी की, शादी के बाद अनुपमा को हरियाणा कैडर में नियुक्ति मिली.