राज्य ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण की सीईओ दिव्या मित्तल को देवरिया का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है. देवरिया के जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह को ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण का सीईओ बनाया गया है.
दिव्या मित्तल मूल रूप से हरियाणा के रेवाड़ी जिले की रहने वाली हैं. उनका जन्म दिल्ली में हुआ था. उनकी प्रारंभिक शिक्षा भी वहीं हुई.
आईआईटी दिल्ली से उन्होंने सत्र 2001-05 में बीटेक की पढ़ाई की है. इसके बाद उन्होंने कैट की परीक्षा को क्लीयर किया. साल 2005-07 बैच में उन्होंने आईआईएम बेंगलुरु से एमबीए की पढ़ाई की है.
आईआईएम से एमबीए करने के बाद उन्होंने वर्ष 2007 में उन्होंने लंदन की जेपी मॉर्गन फाइनांसियल कंपनी ज्वाइन की थी.
लंदन से भारत लौटने के बाद दिव्या ने यूपीएससी की तैयारी शुरू की थी. और साल 2012 में पहली बार यूपीएससी क्लीयर किया था. उन्हें गुजरात कैडर में आईपीएस का पद मिला था.
ट्रेनिंग के दौरान एकबार फिर दिव्या यूपीएएसी की परीक्षा में बैठी थी और साल 2013 में आईएएस बनने में सफलता हासिल की थी.
दिव्या मित्तल को सितंबर 2022 में मिर्जापुर डीएम के रूप में तैनात किया गया था. एक साल तक वे जिले के डीएम के रूप में कार्यरत रहीं थी.
एक सितंबर को जारी आदेश के तहत उन्हें बस्ती जिले का डीएम बनाया गया है.
दिव्या मित्तल शादी-शुदा है. उनकी शादी गगनदीप ढिल्लो से हुई है. इनकी दो बेटियां है जिनका नाम अद्विका ढिल्लो और अव्याना ढिल्लो है.
मिर्जापुर के डीएम के अलावा संतकबीर नगर की जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं. इसके अलावा बरेली विकास प्राधिकरण की वीसी, संयुक्त एमडी यूपीएसआईडीए, सीडीओ गोंडा और मवाना मेरठ के रूप में काम किया है.
दिव्या मित्तल के पति गगनदीप ढिल्लो ने साल 2011 में यूपीएससी क्लियर किया था. अभी फिलहाल वह भारत सरकार की सेवा में कानपुर में तैनात हैं.