हरियाणा की वो छोरी, जो यूपी में लेडी सिंघम बनकर मचा रही तहलका

Rahul Mishra
Jul 07, 2024

कहां की है रहने वाली

हरियाणा के पंचकुला की रहने वाली ईशा दुहन 2014 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. उन्होंने इस परीक्षा में 59वीं रैंक हासिल की थी.

8वीं क्लास से था सपना

ईशा ने 8वीं क्लास में ही तय कर लिया था कि उन्हें आईएएस बनना है, आईएएस बनने के लिए उन्होंने ग्रेजुएशन में ही यूपीएससी की तैयारी करनी शुरू कर दी थी. ईशा दुहन बायोटेक्नोलॉजी में ग्रेजुएट हैं.

फाइनल ईयर की तैयारी

ईशा ने ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर में यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने का निर्णय लिया था. वे सुबह 5:30 बजे से क्लास अटेंड करती थीं.

पहली पोस्टिंग

2014 बैच की आईएएस अधिकारी है और जिलाधिकारी के रूप में यह उनकी पहली पोस्टिंग है.

किन पदों पर रह चकु है

ईशा दुहन असि. मजिस्ट्रेट के पद पर मेरठ, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर वाराणसी, मुख्य विकास अधिकारी के पद पर बुलंदशहर और मेरठ में कार्य कर चुकी हैं। इतना ही नहीं, ईशा दुहन फरवरी 2021 से वाराणसी विकास प्राधिकरण में उपाध्यक्ष रहीं.

निर्माण देख भड़की ईशा

ईशा साल 2022 में सितंबर से फरवरी 2023 तक चंदौली की डीएम थी. आईटीआई (ITI) कॉलेज की बिल्डिंग का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान घटिया निर्माण सामग्री को देखकर वो गुस्से से लाल हो गई.

यूपी में चलाएं थे अभियान

चंदौली में डीएम रहने के दौरान योगी सरकार की तेज तर्रार अफसरों में से जानी जाती थी. इन्होने डीएम के समय में यूपी में कई अभियान चलाए थे

अपराधियों को पहुंचाया जेल

यूपी में अवैध शराब, भू माफिया और जिले के कुख्यात अपराधियों को जेल भेजने का काम किया था.

VIEW ALL

Read Next Story