नोएडा में मिलेगा जुहू बीच जैसा मजा, हिंडन किनारे रिवर फ्रंट बनेगा बड़ा पिकनिक स्पॉट

Amitesh Pandey
Jul 07, 2024

Noida Hindon Riverfront

लखनऊ के गोमती रिवर फ्रंट की तर्ज पर नोएडा में हिंडन रिवर फ्रंट बनाया जाएगा. इसके तहत नोएडा के किनारे हिंडन से अतिक्रमण को मुक्‍त किया जाएगा. नोएडा अथॉरिटी ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है; तो आइये जानते हैं नोएडा अथॉरिटी का पूरा प्‍लान क्‍या है?.

कितनी दूरी पर होगा

नेशनल हाईवे 9 से नोएडा ग्रेटेर नोएडा एक्‍सप्रेसवे के किनारे की करीब 2971 हेक्टेयर जमीन को प्‍लान में शामिल किया गया है.

तीन चरणों में विकास

प्लान में हिंडन रिवर फ्रंट प्रोजेक्ट को तीन चरणों में विकसित किया जाएगा.

खर्चा

इसके लिए कुल लागत करीब 29 हजार करोड़ रुपये आंकी गई है.

जमीन की कीमत

वहीं, जमीन की कीमत इससे दोगुना आंकी गई है.

प्रोजेक्‍ट का नाम?

नोएडा अथॉरिटी ने इस प्लान को हिंडन फ्लड प्लेन डिवेलपमेंट नाम दिया है.

विस्‍थापन

फ्लड एरिया में रह रहे 10 हजार परिवार विस्थापित हो सकते हैं.

अतिक्रमण

हिंडन किनारे पुश्ते के बाद अतिक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है.

सिंचाई विभाग की भूमि

यहां किनारे पर मौजूद जमीन सिंचाई विभाग की है. साथ ही अथॉरिटी का अधिसूचित क्षेत्र भी है. इसमें कई गांव की जमीन अभी खाली पड़ी है.

रिवर फ्रंट

इस जमीन पर हिंडन रिवर फ्रंट विकसित करने का प्‍लान है.

किसके पास कितनी जमीन?

यहां नदी के पास करीब 375 हेक्टेयर, सिंचाई विभाग की 135 हेक्टेयर और सरकारी जमीन करीब 300 हेक्टेयर मौजूद है.

किसानों की जमीन

किसानों से जमीन खरीदने में करीब 1500 करोड़ रुपये का खर्च आएगा.

VIEW ALL

Read Next Story