माला श्रीवास्तव 2009 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. उन्हें उत्तर प्रदेश कैडर दिया गया था.
आईएएस माला श्रीवास्तव अपनी कार्यशैली और दरियादिली के लिए जानी जाती हैं.
आईएएस माला श्रीवास्तव औरैया, बहराइच और रायबरेली जिले की डीएम रह चुकी हैं.
बहराइच में विद्यादान मुहिम चलाने के लिए आईएएस माला श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया था.
ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित औरैया की रहने वाली कंचन का डीएम माला श्रीवास्तव ने अपने खर्चे पर इलाज कराया था.
रायबरेली में डीएम के रूप में तैनाती के दौरान आईएएस माला श्रीवास्तव ने दो अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया था.
आईएएस माला श्रीवास्तव ने यह कार्रवाई प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी मिलने पर की थी.
आंध्र प्रदेश के ईस्ट गोदावरी जिले में जन्मी आईएएस माला श्रीवास्तव शुरू से मेधावी छात्रा रही हैं.
इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के बाद माला श्रीवास्तव ने यूपीएससी की परीक्षा पास की और अधिकारी बनीं.
आईएएस माला श्रीवास्तव के पिता प्रशासनिक सेवा में थे और मां हाईकोर्ट में काउंसलर थीं.