आयुष्मान भारत योजना का तीसरा चरण शुरू हो चुकी है. योजना का लाभ देश के करीब 10 करोड़ परिवारों को मिल रहा है.
आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र और जरूरतमंदों का इलाज मुफ्त में किया जाता है.
अगर आप भी आयुष्मान भारत योजना कार्ड बनवाना चाहते हैं तो इसकी प्रोसेस बेहद आसान है.
ये काम आप घर बैठे कर सकते हैं. आगे इसका पूरा प्रोसेस बताया गया है.
सबसे पहले आपको आयुष्मान कार्ड एप Ayushman Bharat (PM-JAY) को मोबाइल में इंस्टॉल करना होगा.
इसके बाद आपको मोबाइल नंबर के जरिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी करनी होगी. इसके बाद ओटीपी आदि के ऑप्शन के जरिए वेरिफिकेशन से रजिस्ट्रेशन को कंप्लीट करना होगा.
इस दौरान आपको आधार कार्ड, राशन कार्ड,पासपोर्ट साइज फोटो, पैन कार्ड जैसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करना होगा.
प्रोसेस पूरी करने बाद आपकी जानकारी को वेरिफाई किया जाएगा. अगर आप पात्रता पूरी करते हैं तो आपका नाम योजना के तहत दर्ज हो जाएगा.
रजिस्ट्रेशन करने से पहले योजना से जुड़ी पात्रता की शर्तों को ध्यानपूर्वक जरूर पढ़ लें. इसके लिए आप टोल फ्री नंबर 14555 पर कॉल कर सकते हैं या ऑफिशियल वेबसाइट pmjay.gov.in पर पात्रता चेक कर सकते हैं.