नीतीश कुमार 2010 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. उन्हें उत्तर प्रदेश कैडर दिया गया था. करीब तीन साल अयोध्या के डीएम पद की जिम्मेदारी संभालने के बाद उन्हें हटा दिया गया है.
बिहार में जन्मे आईएएस अधिकारी नितीश कुमार इस समय अयोध्या के जिलाधिकारी हैं.
नीतीश कुमार अयोध्या राम मंदिर, राम वन गमन पथ, रामचलित मानस, टेंपल म्यूजियम जैसी बड़ी परियोजनाओं की देखरेख कर रहे हैं.
1200 करोड़ रुपये से ज्यादा के अयोध्या एयरपोर्ट को भी दिसंबर तक पूरा करने की जिम्मेदारी है. नवंबर से बड़े शहरों की उड़ान शुरू.
22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में लाखों की भीड़ को संभालने की जिम्मेदारी भी होगी. पीएम मोदी, सीएम योगी समेत हजारों वीवीआईपी भी वहां होंगे.
अयोध्या में 2500 करोड़ से ज्यादा के ओवरब्रिज, पुलों, हाईवे और कनवेंशन सेंटर जैसे निर्माण कार्यों की रोजाना प्रगति की समीक्षा.
करीब दो सालों से अयोध्या की बागडोर संभाले हैं आईएएस नीतीश कुमार. राम की नगरी को सबसे बड़ा तीर्थस्थल बनाने की जिम्मेदारी.
अयोध्या में रामपथ निर्माण, मंदिर मार्ग के चौड़ीकरण के लिए ध्वस्तीकरण अभियान को शांतिपूर्वक पूरा कराया तो शाबासी मिली.
अयोध्या में हर साल दीपोत्सव में लाखों दीये जलाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड को बखूबी पूरा कराया. सीएम योगी और पीएम मोदी से भी मिली खूब प्रशंसा.
आईएएस अधिकारी नितीश कुमार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विशेष सचिव भी रह चुके हैं.