तुलसी का पौधा सूख जाए तो क्या करना चाहिए?

Sandeep Bhardwaj
Sep 23, 2023

सनातन धर्म में तुलसी के पौधे को मां का स्वरूप माना गया है. तुलसी का पौधे को बहुत शुभ होता है.

Tulsi Vastu Tips

अधिकांश घरों में तुलसी का पौधा होता है. लेकिन तुलसी का पौधा घर में रखने के नियम और तुलसी का पौधा सूख जाने पर क्‍या करना चाहिए.

According To Jyotish

इस बारे में सही जानकारी कम ही लोगों को होती है. जबकि बेहद पवित्र और पूजनीय माने गए तुलसी के पौधे को रखने और उसके सूखने पर हटाने के काम को नियमानुसार करना जरूरी है.

According To Astrology

अगर यह कार्य सही नियमानुसार नहीं किया गया तो मां लक्ष्‍मी और भगवान विष्‍णु नाराज हो सकते हैं. इससे जीवन में गरीबी, दुख और समस्‍याओं से घिर जाता है.

According To Astrology

तुलसी को जल चढ़ाने और रोज पूजा करने से मां लक्ष्‍मी प्रसन्‍न होती हैं. वहीं तुलसी के पौधे का सूखना भी कई तरह के संकेत देता है.

According To Astrology

जैसे अचानक हरी-भरी तुलसी सूख जाए तो ये किसी तरह का संकट आने या धन हानि का अंदेशा होता है. ऐसे में सतर्क हो जाएं.

According To Astrology

कई बार मौसम आदि के प्रभाव के कारण भी पौधा सूख जाए. ऐसे में किसी भी कारण से तुलसी का पौधा सूख जाए तो उसे ऐसे ही न रहने दें.

According To Astrology

तुलसी के सूखे पौधे को सम्‍मान से हटाएं. स्‍नान करने के बाद ही इसे स्‍पर्श करें. गमले से तुलसी के पौधे को जड़ सहित निकालें और इसे किसी पवित्र नदी, तालाब या पवित्र जलाशय में विसर्जित कर दें.

According To Astrology

लेकिन रविवार या एकादशी के दिन यह काम न करें. रविवार और एकादशी के दिन तुलसी को नहीं छूना चाहिए.

यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. ZEE News इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story