अधिकांश घरों में तुलसी का पौधा होता है. लेकिन तुलसी का पौधा घर में रखने के नियम और तुलसी का पौधा सूख जाने पर क्या करना चाहिए.
इस बारे में सही जानकारी कम ही लोगों को होती है. जबकि बेहद पवित्र और पूजनीय माने गए तुलसी के पौधे को रखने और उसके सूखने पर हटाने के काम को नियमानुसार करना जरूरी है.
अगर यह कार्य सही नियमानुसार नहीं किया गया तो मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु नाराज हो सकते हैं. इससे जीवन में गरीबी, दुख और समस्याओं से घिर जाता है.
तुलसी को जल चढ़ाने और रोज पूजा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. वहीं तुलसी के पौधे का सूखना भी कई तरह के संकेत देता है.
जैसे अचानक हरी-भरी तुलसी सूख जाए तो ये किसी तरह का संकट आने या धन हानि का अंदेशा होता है. ऐसे में सतर्क हो जाएं.
कई बार मौसम आदि के प्रभाव के कारण भी पौधा सूख जाए. ऐसे में किसी भी कारण से तुलसी का पौधा सूख जाए तो उसे ऐसे ही न रहने दें.
तुलसी के सूखे पौधे को सम्मान से हटाएं. स्नान करने के बाद ही इसे स्पर्श करें. गमले से तुलसी के पौधे को जड़ सहित निकालें और इसे किसी पवित्र नदी, तालाब या पवित्र जलाशय में विसर्जित कर दें.
लेकिन रविवार या एकादशी के दिन यह काम न करें. रविवार और एकादशी के दिन तुलसी को नहीं छूना चाहिए.