2014 बैच की आईएएस और हापुड़ की डीएम प्रेरणा शर्मा वकीलों पर लाठीचार्ज की घटना को लेकर सुर्खियों में हैं.
हापुड़ में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के बाद अधिवक्ताओं में डीएम प्रेरणा शर्मा के खिलाफ गुस्सा था.
वकील जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा को हटाने की मांग कर रहे थे, जिसे सरकार ने मान लिया है.
प्रेरणा शर्मा नोएडा, फिरोजाबाद और शाहजहांपुर जिले में तैनाती के दौरान भी कड़े तेवरों से चर्चा में रहीं.
प्रेरणा शर्मा ने मुरादाबाद विकास प्राधिकरण में सचिव और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की एसीईओ के कामकाज के दौरान भ्रष्टाचार पर सख्त तेवर अपनाए.
दिल्ली में जन्मी आईएएस अधिकारी प्रेरणा शर्मा को पहली बार किसी जिले का डीएम बनाया गया था.
आईएएस अधिकारी प्रेरणा शर्मा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है.
सिविल सेवा की तरफ रुझान होने के चलते प्रेरणा शर्मा ने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू की.
2014 में यूपीएससी की परीक्षा पास करने के बाद प्रेरणा शर्मा को आईएएस के लिए चुना गया.
आईएएस अधिकारी को प्रेरणा शर्मा को असम कैडर दिया गया था, बाद में उन्होंने यूपी में कैडर ट्रांसफर कराया.