कौन हैं दबंग IAS रिंकू दुग्गा, जिनकी पीएम मोदी ने कर दी छुट्टी

आईएएस रिंकू दुग्गा रिटायर

दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में कुत्ता घुमाने वाली आईएएस रिंकू दुग्गा को केंद्र सरकार ने जबरन रिटायर कर दिया है.

फैसला

आईएएस अधिकारी रिंकू दुग्गा के करियर रिकॉर्ड के आधार पर यह फैसला लिया गया है.

अनिवार्य सेवानिवृत्ति

आईएएस अधिकारी रिंकू दुग्गा के ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए उन्हें अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी गई है.

इस नियम के तहत किया गया रिटायर

आईएएस रिंकू दुग्गा को मौलिक नियम (एफआर) 56 (जे), केंद्रीय सिविल सेवा (सीसीएस) पेंशन नियम, 1972 के नियम 48 के तहत रिटायर किया गया है.

1994 बैच की आईएएस

रिंकू दुग्गा 1994 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. उन्हें AGMUT कैडर दिया गया था.

शादी

आईएएस रिंकू दुग्गा ने 1994 बैच के आईएएस अफसर संजीव खिरवार से शादी की है.

चर्चा में आए

दिल्ली में तैनाती के दौरान इस आईएएस कपल पर स्टेडियम में मनमानी करने का आरोप लगा था.

आरोप

आरोप है कि यह आईएएस कपल अपना कुत्ता घुमाने के लिए स्टेडियम से एथलीट्स को बाहर करवा देते थे.

एथलीट्स को परेशानी

इससे स्टेडियम में प्रैक्टिस करने वाले एथलीट्स को परेशानियों का सामना करना पड़ता था.

ट्रांसफर

यह मामला सामने आने के बाद केंद्र सरकार ने रिंकू दुग्गा को अरुणाचल प्रदेश और उनके पति संजीव खिरवार का लद्दाख में ट्रांसफर कर दिया था.

VIEW ALL

Read Next Story