Kharab Vastu ke Upay

घर में बीमारी और कंगाली को बुलाती हैं ये गलतियां

Sandeep Bhardwaj
Oct 09, 2023

वास्तु के इन नियमों की अनदेखी करने से जीवन में बहुत पछताना पड़ सकता है.

खामियाजा

वास्तु शास्त्र के अनुसार इन गलतियों का खामियाजा परिवार के प्रत्येक सदस्य को भुगतना पड़ता है.

खम्बा

घर के मुख्य द्वार के ठीक सामने सूखा पेड़ या खम्बा होने से बच्चे बीमार रहते हैं.

शौचालय

घर की पवित्र दिशा ईशान कोण में शौचालय बनाना घर में कंगाली लाता है..

शीशा

बेड के सामने शीशा दांपत्य जीवन में तनाव और कलेश पैदा करता है.

जूते चप्पल

मुख्य द्वार पर अस्त व्यस्त जूते चप्पल गरीबी लाते हैं.

सोने की दिशा

उत्तर दिशा की ओर सिर करके सोने से दिल की बीमारी और सिर दर्द की बीमारी होती है.

दरवाजा

खोलते बंद करते समय दरवाजा आवाज करते हैं तो घर में मानसिक तनाव बढ़ता है.

रसोई

खाना बनाते समय दक्षिण दिशा की ओर मुंह होना घर में बीमारियां लाता है.

सीढ़ियां

घर के बीचोंबीच निकली सीढ़ियां परिवार की तरक्की रोक देती हैं.

Disclaimer

दी गई जानकारी विभिन्न स्रोतों से एकत्रित की गई, हम इसकी पुष्टि नहीं करते.

VIEW ALL

Read Next Story