आईएएस तनु जैन वर्तमान में DRDO में सहायक निदेशक के रूप में कार्यरत हैं. इसके अलावा वो दृष्टि आईएएस कोचिंग में यूपीएससी उम्मीदवारों के मॉक इंटरव्यू भी लेती हैं.
तनु जैन ने साल 2012 में पहली बार यूपीएससी की परीक्षा दी थी, लेकिन वह केवल यूपीएससी की प्रीलिम्स परीक्षा ही पास कर सकी थीं.
दो साल बाद 2014 में उन्होंने अपने तीसरे प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास कर डाली थी. वहीं, साल 2015 में उनकी पहली पोस्टिंग में उन्हें सशस्त्र सेना मुख्यालय सेवा में नियुक्त किया गया था.
बता दें कि तनु के पति वात्सल्य पंडित भी आईएएस ऑफिसर हैं. तनु जैन ने अपनी बीडीएस (बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी) की डिग्री सुभारती मेडिकल कॉलेज, मेरठ से पूरी की है.
डिग्री हासिल करने के बाद तनु को लगा कि वो डॉक्टर बनकर उतने लोगों की सेवा नहीं कर सकेंगी, जितना लोगों की सेवा वो एक आईएएस बनकर कर सकती हैं. इसके बाद उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा देने का फैसला किया था.
तनु ने अपने पहले प्रयास में केवल 2 महीने की तैयारी में ही यूपीएससी की प्रीलिम्स परीक्षा पास कर ली थी. साल 2014 में अपने तीसरे प्रयास में 648वीं रैंक हासिल की थी.
आईएएस तनु जैन ने देश की राजधानी दिल्ली से ताल्लुक रखती हैं. उन्होंने यहां के श्रीनिवासपुरी में स्थित कैम्ब्रिज स्कूल से पढ़ाई की थी. उन्होंने बारहवीं में 94% मार्क्स हासिल किए थे.