तस्वीरों में सचिन सीमा को वरमाला पहना रहा है. साथ ही तस्वीरों में सीमा के चार बच्चे भी दिख रहे हैं.
सीमा और सचिन की ये तस्वीरें नेपाल में शादी के दौरान की बताई जा रही हैं. अब इन तस्वीरों को सीमा ने पुलिस के सामने रखा है.
भारत आई सीमा हैदर से दो दिनों तक यूपी एटीएस की पूछताछ की. सीमा हैदर ने कहा कि मैं पाकिस्तान वापस भेजी गई तो मर जाऊंगी. वहां पर लोग मुझे मार देंगे. मैं पाक वापस नहीं जा सकती.
सीमा और सचिन ने नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में शादी की थी. उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
सीमा ने कहा कि बिना वीजा के आई हूं पर मोहब्बत में आई हूं. मुझे योगी जी और मोदी जी पर भरोसा है कि वो मुझे नहीं भेजेंगे.
सीमा ने कहा कि चाचा मेरे पैदा होने से पहले आर्मी में थे. मेरा भाई मजदूर है. इतना ही नहीं सीमा ने पुलिस के सामने अपनी शादी की तस्वीरें भी साझा की है, जो नेपाल की बताई जा रही हैं.
सीमा से जब पूछा गया कि आपकी मदद किसने की थी तो सीमा बोलती है. वहां पंडित मौजूद थे, वहां हमेशा पूरी रात पूजा चलती है. एक ड्राइवर थे. वो बहुत अच्छे थे. मुझे उनका नाम याद नहीं आ रहा. अजीब सा नाम था.
सीमा ने बतया कि 'हम 10 मार्च को पहली बार मिले थे. रात के 9 या 10 बज रहे थे. हमने 13 मार्च को शादी कर ली. किसी ने हमें मंदिर के बारे में बताया था. बहुत अच्छा मंदिर है.
सीमा सचिन की वायरल तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह सीमा हैदर सचिन के पैर छूते दिख रही है. वहीं सचिन का हाथ भी सीमा के सिर पर है
सीमा और सचिन की शादी की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.