मोहम्मद सिराज को एशिया कप फाइनल में शानदार गेंदबाजी का इनाम मिला है.
आईसीसी की वनडे रैंकिंग में 8 स्थानों की छलांग लगाते हुए वह दुनिया के नंबर वन गेंदबाज बने हैं.
उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड को पीछे छोड़ा.
गौरतलब है कि सिराज ने एशिया कप में धारदार गेंदबाजी की थी.
दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 12.2 की औसत से 10 विकेट झटके हैं.
अभी सिराज पहले, हेजलवुड दूसरे, अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान और राशिद खान क्रमश: तीसरे और चौथे जबकि मिचेल स्टार्क 5वें नंबर पर हैं.
बल्लेबाजों की बात करें तो जबरदस्त फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल 814 रेटिंग के साथ रैंकिंग में दूसरे नंबर पर हैं.
वहीं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज हैं.
विराट कोहली की 8वीं और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की 9वीं रैंकिंग है.