पितृपक्ष 29 सितंबर से शुरू हो रहे हैं, जो 14 अक्टूबर तक चलेंगे.
पितृपक्ष के दौरान तर्पण और अनुष्ठान कर पितृों को संतुष्ट करते हैं.
मान्यता है कि पितृपक्ष में पितरों का आशीर्वाद मिलता है. लेकिन कुछ गलतियों की वजह से पितर नाराज हो सकते हैं.
श्राद्ध के दौरान मसूर की दाल का सेवन किसी भी तरह से नहीं करना चाहिए. मूंग और उड़द की दाल का उपयोग कचौड़ी, दही बड़ा आदि बनाने में किया जा सकता है.
पितृपक्ष के दौरान तामसिक भोजन बिल्कुल नहीं करना चाहिए. साथ लहसुन और प्याज खाने से भी बचना चाहिए.
श्राद्ध के दौरान कच्चा खाना जैसे चावल, रोटी, दाल का सेवन नहीं किया जाता है और न ही किसी को कराया जाता है.
मूली, अरबी, आलू और कंद की सब्जियों को पितरों को अर्पित नहीं किया जाता है. श्राद्ध और भोग में इसको नहीं बनाना चाहिए.
बासी खाने का सेवन पितृपक्ष में बिल्कुल नहीं करना चाहिए.
यहां दी गई जानकारी सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित है. जी न्यूज इसकी सटीकता, सत्यता का दावा नहीं करता है.